मंगलवार, 21 अप्रैल 2009

गोधाम पर योग प्रवाह


सांचौर। गो संवर्द्धन के लिए ख्यात गोधाम पथमेडा मंगलवार को योग की मंगलधारा में आकंठ उतरा नजर आया। तीन दिव्य संतों के सानिध्य में प्रारंभ हुए कामधेनु कल्याण योग विज्ञान शिविर के पहले दिन उमडे सैकडों श्रद्धालुओं योग शिक्षा की शुरूआत की।योग ऋषि स्वामी रामदेव द्वारा गो हित में किए जा रहे इस शिविर की शुरूआत मुख्य अतिथि ब्रह्म सावित्री पीठ आसोतरा के गादिपति तुलसाराम महाराज ने दीप प्रज्ावलन कर की। इस दौरान म्युजिशियन द्वारा बजाई जा रही बांसुरी की मृदुल धुन कानों में मिठास घोल रही थी।
योग पांडाल में लोग प्रात: योग शुरू होने से पहले ही पहुंच गए व योग शिक्षकों के निर्देशानुसार कतार में बैठ गए। जैसे ही योगऋषि रामदेव महाराज पांडाल में पहुंचे पूरा वातावरण गो माता के जयकारों से गूंज उठा। योग में वृद्धा व महिलाओं सहित बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया। योग पांडाल में विशाल मंच पर योगऋçष्ा के अनुसार लोगों ने ढाई घंटे तक व्यायाम, सूर्य नमस्कार, योग व प्राणायाम सीखा। 
उद्घाटन के दौरान गोधाम पथमेडा के स्वामी ज्ञानानंद महाराज, फतेहपुर के दिनेशगिरी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री पूनम राजपुरोहित व आहोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान बाबा रामदेव ने गायों के लिए चारे की व्यवस्था व अन्य सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।
वोट की चोट करें
सत्र समाप्त होने से पूर्व स्वामी रामदेव ने मौजूद लोगों से नीयत में खोट वाले नेताओं को वोट नहीं देने का आह्वान करते हुए राष्ट्र के प्रति चेतना का भाव लाने की बात कही। उन्होंने राष्ट्रीय स्वाभिमान यात्रा के बारे में भी बताया। 
मुझे मेरा बचपन याद आ गया
बाबा रामदेव ने अपने संबोधन की शुरूआत में पथमेडा को दिव्य तीर्थ बताते हुए कहा कि यहां आने के बाद मैंने भोर से पूर्व आकाश को देखा तो अलौकिक स्वच्छता अनुभूत हुई जो शहरों में नहीं होती। उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया।
संत त्रिवेणी का दिव्य संगम
मंगलवार को पथमेडा में योग विज्ञान शिविर के उद्घाटन के दौरान संत त्रिवेणी का दिव्य संगम नजर आया। गोधाम पथमेडा के प्रधान संरक्षक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में मुख्य अतिथि ब्रrा सावित्री पीठ आसोतरा के गादिपति तुलसाराम महाराज और कलिकाल में योग के युग को जीवंत करने वाले योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज का मिलन अद्भुत अनुभूति वाला रहा। इस दौरान संतों द्वारा एक-दूसरे का वंदन अभिवादन प्रेरणादायी भी रहा।
कवि सम्मेलन कल
गोधाम पथमेडा में चल रहे कामधेनु क्रांति योग विज्ञान शिविर के दौरान गुरूवार को विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कवि भाग लेंगे। गोधाम पथमेडा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रवक्ता पूनम राजपुरोहित ने बताया कि कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला, राष्ट्रीय मंच संचालक बुद्धप्रकाश दधीच, वीर रस के लोकेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र व्यास, धर्मेन्द्र स्वामी व लोकेश मृदुल सहित कई राष्ट्रीय कवि भाग लेंगे। 
बाबा रामदेव ने दिए स्वास्थ्य के टिप्स
स्वामी रामदेव ने इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के टिप्स भी दिए। उन्होंने आसन-प्राणायाम के साथ-साथ आयुर्वेद, गो पंचगव्य एवं प्राकृतिक चिकित्सा से शरीर को निरोग रखने गुर बताए।
औषघियां खरीदने उमडे लोग
स्वामी द्वारा योग के दौरान आयुर्वेद औषघियों से शरीर को होने वाले लाभ के बार में विस्तार से बताया किया। ज्यों ही योग पूरा हुआ लोगों की भीड पतंजलि योग पीठ व गोधाम के पंचगव्य औद्यालय में उमडी पडी। लोगों ने औषद्यालय में हरिद्वार से आए पतंजलि योगपीठ के चिकित्सकों को दिखाकर इलाज लिखवाया।
सहज स्वास्थ्य के लिए गाय श्रेष्ठ
सहज स्वास्थ्य के लिए गाय श्रेष्ठ है। यह बात गोधाम पथमेडा के प्रधान संरक्षक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज ने मंगलवार शाम गोभक्तों को संबोघित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गाय, गीता, गुरू और गंगा व्यक्ति के जीवन के लिए श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि इसमें गाय और गीता तो सर्वसुलभ है। इससे पूर्व सचिन कुआरडा ने अच्छी कविताएं प्रस्तुत कर लोगों की दाद बटोरी।
योग के बाद की गो परिक्रमा
योग के पूरा होने के बाद शिविरार्थियों ने गोधाम की सवाकोसी परिक्रमा कर गो दर्शन व पूजन किया। गोधाम स्थित अष्ठ गोमाता मंदिर, कामधेनुकेश्वर महादेव मंदिर, गोरक्षा हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रात: चार बजे ही दर्शनार्थियों का तांता लग गया। 

5 टिप्‍पणियां:

  1. jankari k liye sadhuvaad aur aapka hardik swagat
    WISH YOU ALL THE BEST

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. बाबा रामदेवजी पुरी दुनिया मे योग का डँका बजाया हेँ

    जवाब देंहटाएं

Footer